Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद का परिवार हाईकोर्ट में दाखिल करेगा 2 याचिका अर्जी, सीएम योगी को भेजा पत्र

Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद का परिवार हाईकोर्ट में दाखिल करेगा 2 याचिका अर्जी, सीएम योगी को भेजा पत्र
Ateek Ahmed, Umesh Pal

राजूपाल हत्याकांड (Rajupal Murder Case) के गवाह उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) मामले से जुडी बड़ी ख़बर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार अतीक अहमद (Ateek Ahmed) का परिवार जल्द इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में दो याचिका दाखिल करेगा. पहली याचिका में अतीक अहमद का परिवार उमेश पाल हत्याकांड की सीबीआई जांच (CBI Investigation) कराने की मांग करेगा. अर्जी में हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग में सीबीआई जांच की मांग की जाएगी. वहीं दूसरी याचिका अरेस्ट स्टे (Arrest Stay) को लेकर दाखिल की जाएगी. आपको बता दे की, इस मामले में आरोपित अतीक अहमद के परिवार के चार लोग जेल में हैं. वही बाहुबली अतीक अहमद गुजरात (Gujarat) की साबरमती जेल (Sabarmati Jail) में कैद है और उसका भाई अशरफ (Ashraf) बरेली जेल (Bareilly Jail) में कैद है

आपको बता दे कि, अतीक अहमद का बड़ा बेटा मोहम्मद उमर (Mohammad Umar) लखनऊ जेल (Lucknow Jail) में क़ैद है और छोटा बेटा अली अहमद (Ali Ahmed) प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल (Naini Central Jail of Prayagraj) में क़ैद है. जबकि तीसरा बेटा असद अहमद (Asad Ahmed) अभी फरार है और दो बेटे एहजम (Ehjam) और अबान (Aban) पुलिस की हिरासत में हैं. पुलिस अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) से भी पूछताछ कर चुकी है. शाइस्ता परवीन, बेटे असद अहमद, एहजम और अबान की गिरफ्तारी पर रोक की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेंगी.  

जानकारीं के अनुसार शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी (CM Yogi) को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र भेजकर इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. शाइस्ता परवीन के द्वारा सीएम पोर्टल पर भी पत्र भेजा गया है. शाइस्ता ने पत्र में लिखा है कि, इस हत्याकांड से उनके परिवार का कोई लेना देना नहीं है. पत्र में कहा गया कि, पुलिस (Police) ने उनके दो बेटों को कई दिन से हिरासत रखा हुआ है. उनके बच्चों की जान को खतरा है. 

मिली जानकारी ने मुताबिक शाइस्ता परवीन ने आरोप लगाया है कि, पुलिस एनकाउंटर की साजिश रच रही है. उनके पति अतीक अहमद और देवर अशरफ (Ashraf) की पुलिस हत्या कर सकती है. शाइस्ता ने मांग की है कि, सरकार सीबीआई जांच का ऐलान करे ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके.